23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैक्सीनों की मंजूरी पर पीएम मोदी बोले – अब कोविड मुक्त भारत मिशन को मिलेगा बल

कोरोना खिलाफ इस पल को बताया निर्णायक। वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स को बधाई।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति जताया आभार।

नई दिल्ली। डीसीजीआई की ओर से दो वैक्सीनों को मंजूरी मिलने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक पल करार दिया है। पीएम ने मेड इन इंडिया वैक्सीन की मंजूरी पर गर्व करते हुए कहा कि इससे एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा।

वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण! सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा। इस मुहिम में जी-जान से जुटे वैज्ञानिकों-इनोवेटर्स को शुभकामनाएं और देशवासियों को बधाई।

दोनों मेड इन इंडिया

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग