
डिजिटल और तकनीक क्षेत्र में सफलतापूर्वक एक नया बाजार बनाया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बेंगलूरु टेक समिट 2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने टेक समिट में शामिल दुनिया भर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने डिजिटल और तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए सफलतापूर्वक एक बाजार बनाया है। हमने एक योजना के तहत प्रौद्योगिकी को सभी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। हमारा गवर्नेंस मॉडल 'टेक्नोलॉजी फर्स्ट' है। तकनीकी के जरिए हमें विकास को बढ़ावा देने में मदद मिली है।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से हमने मानवीय गरिमा को उच्च स्तर प्रदान किया है। तकनीकी के जरिए हमने एक क्लिक में लाखों किसानों को मौद्रिक समर्थन का लाभ दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि 2020 COVID-19 संकट और लॉकडाउन का काल चरम पर रहा। इसकी वजह से सभी क्षेत्रों का कारोबार और गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसके बावजूद तकनीक की उपलब्धता की वजह से हमने यह सुनिश्चित किया कि भारत के गरीबों को उचित और त्वरित सहायता मिले। इस काम में हमें सफलता भी मिली।
Updated on:
19 Nov 2020 11:55 am
Published on:
19 Nov 2020 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
