
कृषि क्षेत्र में नियमित और तेजी से बदलाव जरूरी।
नई दिल्ली। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं पर आयोजित एक वेबिनार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगातार बढ़ते कृषि उत्पादन को देखते हुए 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फूड प्रोसेसिंग क्रांति और वैल्यू एडिशन की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता।
प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचने की सुविधा में सुधार की जरूरत
उन्होंने कहा कि आज हमें कृषि के हर सेक्टर में प्रोसेसिंग पर सबसे ज़्यादा ध्यान देना है। इसके लिए जरूरी है कि किसानों को अपने गांवों के पास ही स्टोरेज की आधुनिक सुविधा मिले। खेत से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचने की व्यवस्था सुधारनी ही होगी। किसान रेल की नई व्यवस्था का लाभ अब सभी उठा रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल रहा है।
किसानों को पास में मिले स्टोरेज की सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि छोटे किसानों का मजबूतीकरण करना वक्त की मांग है। इसके लिए जरूरी है कि किसानों को पास में ही स्टोरेज की सुविधा मिले।
Updated on:
01 Mar 2021 11:45 am
Published on:
01 Mar 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
