8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA विरोध-प्रदर्शन: पीएम मोदी बोले- अफवाहों में आकर हिंसा ना फैलाएं

मैं अपील करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम नागरिकों का हक है, इसे सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व है। हक और दायित्व को साथ रखना जरूरी है। झूठी अफवाहों में आकर हिंसा ना फैलाए।

2 min read
Google source verification
PM Modi

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (citizenship amendment act) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। नागरिकता कानून, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने विरासत में मिली समस्याओं को चुनौती दी है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, वह एक बार खुद से सवाल पूछें कि क्या उनका यह रास्ता सही था। क्या उनके बच्चों को यह काम आने वाला नहीं था।

..संपतियों को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा में कई नागरिकों और पुलिसवालों की जानें गईं कई लोग जख्मी हुए। उनके परिवार के बारे में सोचना चाहिए। देश की संपत्ति सुरक्षित रखना लोगों का दायित्व है। मैं अपील करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम नागरिकों का हक है, इसे सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व है। हक और दायित्व को साथ रखना जरूरी है। झूठी अफवाहों में आकर हिंसा ना फैलाएx।

ये भी पढ़ें: पत्रिका पोल: 85 फीसदी फेसबुक यूजर्स ने कहा- विरोध-प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट सेवाएं रोकना सही

370 मसला शांति पूर्ण तरीके से हल हो गया

पीएम ने नागरिकता कानून को लेकर कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया है। इस पर आखिरकार बवाल क्यों मचाया जा रहा है।

अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 दशकों पुरानी बीमारी हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हमने इसे शांति पूर्ण सुलझा दिया। रामजन्म भूमि का पुराना मामला शांतिपूर्ण तरीके से सलट गया जिसपर दशकों से इसपर विवाद चल रहा था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग