
पीएम मोदी ने की वैज्ञानिकों के 3 टीमों से बात।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन विकसित करने और निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी 3 टीमों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक में जिनोवा बायोफार्म फर्माश्यूटिक्लस लिमिटेड पुणे, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड हैदराबाद और Dr रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटैड हैदराबाद के वैक्सीन निर्माण से जुड़े लोग शामिल हुए। इस बात की जानकारी पीएमओ ने दी है।
2 दिन पहले पीएम ने किया था 3 शहरों का दौरा
पीएम मोदी ने इन कंपनियों में कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन समाधान के साथ आने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा कोरोना टीका विकास से जुड़ी अलग.अलग प्लेटफार्मों की क्षमता पर भी चर्चा की गई। बता दें कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन निर्माण से जुड़ी तीन कंपनियों के पार्कों का दौरा किया था। ये कंपनियां अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद में स्थित हैं। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन निर्माण की प्रक्रियाओं और उसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की थी।
Updated on:
30 Nov 2020 02:12 pm
Published on:
30 Nov 2020 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
