scriptशिव भक्त मोदी ने ले डाले तीन बड़े फैसले, अभी तो सावन बाकी है… | PM Modi take 3 Big decision in Sawan include Jammu Kashmir | Patrika News

शिव भक्त मोदी ने ले डाले तीन बड़े फैसले, अभी तो सावन बाकी है…

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2019 01:36:22 am

महादेव के भक्त PM Modi ने लिए बड़े फैसले
सावन में रच दिया इतिहास
Jammu Kashmir, Chandrayaan 2 और Triple Talaq Bill

Modi
नई दिल्ली। मोदी सरकार ( Modi Govt ) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) पर ऐतिहासिक फैसला लेकर इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि, सावन के महीने में लिया हुआ मोदी सरकार ये तीसरा बड़ा फैसला है। वैसे तो हर कोई जानता है कि पीएम मोदी भगवान शिव के परम भक्त हैं।
यही वजह थी कि लोकसभा चुनाव के दौरान वह केदारनाथ में चिंतन के लिए गए थे। यही नहीं कई मौकों पर पीएम मोदी ने ये दिखाया है कि वे भगवान शिव को लेकर कितनी आस्था रखते हैं। फिर चाहे वो महाकाल के दर्शन हों या फिर काशी विश्वनाथ में अभिषेक।
जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध शुरू, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी शेहला रशीद

https://twitter.com/ANI/status/1158367561039437824?ref_src=twsrc%5Etfw
सावन, शिव और मोदी कनेक्शन

शिवभक्त मोदी जब आम दिनों में शिव उपासना में लीन रहते हैं तो भला सावन का महीना तो खास होना ही था। लिहाजा सावन के महीने में उन्होंने ताबड़तोड़ तीन बड़े फैसले ले डाले।
chandrayaan 2
1. चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग

मोदी सरकार ने सावन शुरू होते ही बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर गगन में सबसे ऊंची उड़ान को हरी झंडी दिखाई। जी हां, दुनिया का पहला देश बनकर भारत ने चंद्रयान 2 ( Chandrayaan 2 launch ) की सफल लॉन्चिंग की।
triple talaq
2. तीन तलाक बिल पास

चंद्रयान 2 की सफल लॉन्चिंग के बाद सावन के महीने में मोदी सरकार ने दूसरा बड़ा फैसला लिया। लंबे समय से अटके पड़े तीन तलाक बिल ( Triple Talaq Bill ) को संसद में पारित कराया।
https://twitter.com/ANI/status/1158361327364182019?ref_src=twsrc%5Etfw
3. जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला

मोदी सरकार ने सावन में बड़े फैसले लेने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं किया। दो बड़े फैसलों के बाद टीम मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर वो कर दिखाया जिसको लेकर बीजेपी अपने संकल्प पत्र में पहले ही वचन ले चुकी थी। 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर ( Jammu Kashmir ) से अनुच्‍छेद 370 ( Article 370 ) और 35A (Article 35A ) को खत्म कर दिया।
modi
370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले बड़े बदलाव को 10 बिंदुओं से समझें

अभी सावन बाकी है…

17 जुलाई से शुरू हुआ सावन 15 अगस्त तक चलेगा। यानी अभी सावन में 10 दिन का वक्त बाकी है।
हो सकता है पीएम मोदी इन बचे हुए दस में और कोई बड़ा फैसला भी ले लें।

वैसे 7 अगस्त को पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।

6 अगस्त राम मंदिर पर सुनवाई शुरू हो रही है।
कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश की नजर बनी हुई है।

हो सकता है मोदी इनमें से किसी मुद्दे पर फिर कोई बड़ा फैसला ले लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो