25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से बात, द्विपक्षीय संबंधों पर दिया जोर

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हमेशा से रहे हैं अच्छे संबंध। दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर समझ में है काफी समानता।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हमेशा से रहे हैं अच्छे संबंध।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान दो समृद्ध सभ्यता वाले देश हैं। प्राचीन समय से ही हमारे संबंध अच्छे रहे हैं। क्षेत्रीय चुनौतियों और अवसर के लिहाज से भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आपसी समझ और अप्रोच में काफी समानता है। आपसी सहयोग के बल इन संबंधों को और मजबूती देने की जरूरत हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान मिलकर आतंकवाद के खिलाफ न केवल एक साथ खड़े हैं बल्कि उसे नियंत्रित करने में लगे हैं।

मिर्जियोयेव ने की इस बात की वकालत की

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने भी पीएम मोदी की बातों से सहमति जताते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा कई कदम उठाने का सुझाव दिया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का भरोसा भी दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग