
PM Modi to flag off 100th Kisan Rail
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा देश में आज 100वीं किसान रेल शुरू हो गई है। जो महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाएगी। PM ने कहा कोरेाना की चुनौती के बावजूद पिछले चार महीनों में किसान रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ है। इसके लिए मैं देश के करोड़ों किसानों को बधाई देता हूं।
बता दें किसान रेल देश भर में 'कृषि उपज का तेजी से परिवहन' सुनिश्चित करने में बहुत अहम भूमिका निभाई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के जरिए किसान अपने उत्पादों जैसे फूलगोभी, शिमला मिर्च, गोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज, अंगूर, संतरा, अनार, केला, कस्टर्ड सेब इत्यादि को दूसरे राज्यों में भेज सकते हैं।
Published on:
28 Dec 2020 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
