25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi आज 100वीं किसान रेल को दिखाएंगे हरी झंडी, महाराष्ट्र और बंगाल के बीच चलेगी ये ट्रेन

महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलेगी 100वीं किसान रेल। किसान ट्रेन शुरू होने से इस रूट पर फलों और सब्जियों का परिवहन आसान हो जाएगा।    

less than 1 minute read
Google source verification
kisan rail

इस रेल सेवा में खेप के आकार पर कोई रोक नहीं होगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाने वाली 100वीं किसान रेल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के रवाना करेंगे। मल्टी कमोडिटी ट्रेन सेवा में फूलगोभी, शिमला मिर्च, गोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज जैसी सब्जियां होंगी। इस लाभ अंगूर, संतरा, अनार, केला और कस्टर्ड सेब जैसे फलों का उत्पादन करने वाले किसान और कारोबारियों को भी मिलेगा।

सब्सिडी में बढ़ोतरी

पीएम मोदी आज शाम शाम साढ़े चार बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। खराब होने वाली वस्तुओं की लोडिंग-अनलोडिंग की इजाजत बहु-वस्तु रेल सेवा के सभी रूटों पर दी जाएगी, जिसमें खेप के आकार पर कोई रोक नहीं होगी। केंद्र ने फल और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी बढ़ा दी है। इस साल 7 अगस्त को देवलाली से दानापुर के बीच पहली किसान रेल शुरू की गई थी जिसे आगे बढ़ाकर मुजफ्फरपुर तक कर दिया गया है। किसानों के अच्छे रिस्पांस के कारण इसके फेरे भी Weekly से सप्ताह में 3 दिन बढ़ा दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग