
LK Advani Narendra Modi
नई दिल्ली। रविवार को जहां बिहार चुनाव की मतगणना जारी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। बाद में उन्होंने घर जाकर भी आडवाणी को बधाई दी।
पीएम ने ट्वीट कर कहा कि निजी तौर पर मैंने आडवाणीजी से बहुत कुछ सीखा है। हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए वह सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं। आडवाणजी ने देश के लिए जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है। उनके ज्ञान और अखंडता के लिए उनकी हमेशा से ही इज्जत की जाती रही है।
देश के पूर्व गृहमंत्री रविवार को 88 वर्ष के हो गए। सोशल मीडिया में कई लोगों ने टिप्पणी की कि उनके लिए सबसे बड़ा जन्मदिन का तोफा होगा अगर भाजपा बिहार चुनाव जीत ले। भाजपा के लिए बिहार की जीत अहम मानी जा रही है, लेकिन अगर पार्टी हारती है तो यह मोदी सरकार का मत-संग्रह नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि मई 2014 में केंद्र में सत्ता में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही आडवाणी ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं। आडवाणी उन नेताओं में शामिल थे जो 2013 में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के खिलाफ थे।
Published on:
08 Nov 2015 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
