फिक्की की 93वीं वार्षिक बैठक आज, पीएम मोदी उद्यमियों की भूमिका पर विचार करेंगे साझा
- तीन दिवसीय बैठक की थीम प्रेरित भारत है।
- बैठक में मंत्रियों, नौकरशाहों सहित उद्योग जगत के लोग शामिल होंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वार्षिक सम्मेलन में उद्घाटन भाषण भी देंगे। वह प्रेरित भारत बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार और दृष्टिकोण भी सभी से साझा करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एजीएम को भी संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय बैठक की थीम प्रेरित भारत है।
Prime Minister Narendra Modi to deliver the inaugural address at FICCI’s 93rd annual general meeting and annual convention today via video conferencing. pic.twitter.com/8Yq38mQdPu
— ANI (@ANI) December 12, 2020
कोरोना महामारी का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
इस बैठक में मंत्रियों, नौकरशाहों, उद्योग के मालिकों, राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और अन्य प्रमुख उद्योगपतियों की शामिल होंगे। यह सम्मेलन विभिन्न हितधारकों को अर्थव्यवस्था पर कोरोना के प्रभाव, सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मेगा कार्यक्रम में दुनिया भर से लगभग 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। फिक्की की इस साल की एजीएम के वक्ताओं की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला, नेशनल सिक्योरिटी कमिशन ऑन एआई के चेयरमैन एवं अल्फाबेट के पूर्व चेयरमैन एरिक श्मिट, और टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटे का नाम शामिल है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi