इसके अलावा उन्होंने यह भी अपील की है कि लोग नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर भी अपने प्रश्न रख सकते हैं। उनके इन प्रश्नों से उनकी जुकरबर्ग से मुलाकात और यादगार हो जाएगी। गौरतलब है कि मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए इस महीने के अंत में अमरीका जानेवाले हैं। प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले नेताओं में से हैं और इस मंच का वह खासा इस्तेमाल भी करते हैं एवं उसे तवज्जो भी देते हैं।