
एसआईआई के बाद जायडस कैंपस का भी दौरा करेंगे।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। इसके अलावा शनिवार को पीएम हैदराबाद भी जाएंगे। हैदराबाद में भारत बायोटेक का ऑफिस है। बता दें कि सीआईसीआई ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर Covaxin नाम से स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार की है। फिलहाल कोवैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज में है। इसके अलावा पीएम मोदी का कार्यक्रम अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला की फैसिलिटी सेंटर का भी दौरा करेंगे। जायडस ने ZyCov-D नाम से वैक्सीन बनाई है जो जिसका ट्रायल दूसरे चरण में है।
इसके साथ ही भारत ने यह फैसला भी लिया है कि वो ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के दो फुल डोज वाले ट्रायल डेटा पर विचार करेगी। फुल डोज में वैक्सीन 62% तक असरदार थी जबकि डेढ़ डोज देने पर 90% तक असर देखा गया। डोजिंग में गड़बड़ी को लेकर एस्ट्राजेनेका के डेटा पर सवाल उठ रहे थे। यह वैक्सीन भारत में 'कोविशील्ड' नाम से उपलब्ध होगी।
Updated on:
27 Nov 2020 03:20 pm
Published on:
27 Nov 2020 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
