
पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को ट्विट कर दी जन्मदिन की बधाई।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के लौह पुरुष और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ( LK Advani) आज 93 साल के हो गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( पीएम Narender Modi) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने एलके आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
देशवासियों के प्रेरणास्रोत
उन्होंने कहा कि बीजेपी को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है। शाह ने कहा कि आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि बीजेपी की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी अहम भूमिका निभाई।
Updated on:
08 Nov 2020 09:24 am
Published on:
08 Nov 2020 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
