
पीएम मोदी ने दी हनुमान जयंती की बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बुधवार को लोगों को हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti ) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'पवनपुत्र' का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये देशवासियों को हनुमान जयंती पर बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।
आपको बता दें कि भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था।
जिस दिन हनुमान जी ने जन्म लिया, उस दिन मंगलवार था। इस वजह से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की आराधना की जाती है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हनुमान जंयती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिये देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी।
आपको बात दें कि कोरोना संकट के बीच कोई भी त्योहार घर में ही मनाया जा रहा है। ताकि इस जानलेवा बीमारी को भगाने में मदद मिले और इसके सामुदायिक फैलाव को बढ़ने से रोका जा सके। हनुमान जयंती पर भी लोग घरों में ही पवन पुत्र की अराधना कर रहे हैं।
Published on:
08 Apr 2020 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
