
NaMo
नई दिल्ली। ईद-उल-फितर की शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह त्योहार समाज में समरसता एवं शांति की भावना को मजबूत करने में मदद करेगा। मोदी ने अपने संदेश में कहा, मेरी तरफ से ईद-उल-फितर की बधाई एवं शुभकामनाएं। यह विशेष दिन समाज में भाई-चारा एवं शांति की भावना को और गहरा करे।
मोदी ने दुनिया भर के जिन नेताओं को ईद की बधाई दी, उनमें सऊदी अरब के शाह सलमान, अबूधाबी के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन जायद बिन सुल्तान अल-नाह्यान, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल-थानी, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अहमदजई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में आगे कहा, राष्ट्रपति रूहानी, राष्ट्रपति गनी, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति यामीन से बात की और उन्हें ईद की बधाई दी।
Published on:
06 Jul 2016 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
