
पीएम मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी का निधन, काफी समय से थीं बीमार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पीएम मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी ( Prahlad Modi ) की पत्नी भगवती बेन का अचानक निधन हो गया। बुधवार को 55 साल की भगवती बेन को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ है।
काफी दिनों से बीमार थीं भगवती बेन
जानकारी के मुताबिक मोदी ( Modi ) की भाभी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। वे अहमदाबाद के ही एक अस्पताल में भर्ती थीं उनका नियमित इलाज चल रहा था। निधन के बाद उनके शव को को घर लाया गया है। खबर है कि आज शाम ही एसजी राजमार्ग पर स्थित श्मशान घाट पर भगवती बेन का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
पैरालिसिस की वजह से शरीर के कई अंग हो चुके थे निष्क्रिय
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई महीने से पैरालिसिस ( paralysis ) की वजह से भगवती बेन के शरीर के कई अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। उनका अधिकांश वक्त बिस्तर पर ही गुजर रहा था। इसके अलावा वे ब्लड प्रेशर, किडनी और डायबिटीज से भी पीड़ित थीं।
पीएम मोदी से दो साल बड़े हैं प्रहलाद मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी से प्रहलाद मोदी उम्र में दो साल बड़े हैं। वह गुजरात के ही अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं। वे गुजरात फेयर प्राइस शॉप्स एंड केरोसिन होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। वहीं पीएम मोदी की मां मां हीरा बेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ अहमदाबाद में रहती हैं।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
01 May 2019 04:44 pm
Published on:
01 May 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
