
PM Narendra Modi
नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओें, कार्यकर्ताओं और देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आज ही के दिन 39 साल पहले @ BJP4India का जन्म समाज की सेवा और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अटूट प्रतिबद्धता के साथ हुआ था। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण ही भाजपा भारत की पसंदीदा पार्टी बन गई है। पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा परिवार को बधाई।
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा जमीन पर रहती है, पार्टी के साथी भारतीयों की मदद करने में सबसे आगे है। पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के विकास कार्यों के लिए हमेशा आगे आकर काम किया है। उन्होंने लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि देश भर में भाजपा के कार्यकर्ताओं का पूरा परिवार दिन-रात काम कर यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी पार्टी और हमारे सहयोगी एक बार फिर भारत के लोगों के आशीर्वाद से धन्य हों। पिछले 5 वर्षों में बहुत कुछ किया गया है और हम देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा 'मैं कामना करता हूं कि नया वर्ष सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए। हमारा देश उन्नति की राह पर और तेज गति से अग्रसर हो'।
Updated on:
06 Apr 2019 11:39 am
Published on:
06 Apr 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
