
अब हर घर में पहुंचेगा पानी, PM नरेंद्र मोदी ने रखी जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला
नई दिल्ली।
Manipur Jal Aapurti Pariyojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm modi ) ने मणिपुर को नई सौगात दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( Video Conferencing ) के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना ( Manipur Water Supply Project ) की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में देश थमा नहीं है। जबतक कोरोना की वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) नहीं आती है, तब तक हमें मजबूती से लड़ते रहना है।
पीएम मोदी ने इस परियोजना को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2020 ) के मौके पर बहनों के लिए तोहफा बताया। इस परियोजना के तहत मणिपुर के 16 जिलों के 2 लाख 80 हजार से ज्यादा परिवारों तक जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाग लिया।
घर-घर पहुंचेगा जल
मणिपुर जलापूर्ति परियोजना के तहत 2.50 लाख से ज्यादा परिवारों तक ताजा जल पहुंचाया जाएगा। इस योजना में ग्रेटर इम्फाल योजना क्षेत्र, 25 कस्बों और 1731 ग्रामीण बस्तियों के शेष बचे परिवारों को ताजा जल के घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) मुहैया कराए जाएंगे। 16 जिलों के 2,80,756 परिवार इस योजना में शामिल होंगे। बता दें कि देश में 19 करोड़ परिवार में से केवल 24 फीसदी के पास ही एफएचटीसी हैं। इस परियोजना में राज्य सरकारों, पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय समुदायों सहित सभी हितधारकों की साझेदारी होगी।
2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य
मणिपुर जलापूर्ति परियोजना के तहत वर्ष 2024 तक 'हर घर जल' का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार ने सभी परिवारों को एफएचटीसी के लिए राज्य सरकार को धनराशि उपलब्ध कराई है। 2024 तक सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रहेगा।
लॉकडाउन ( Lockdown ) में बिछाई गई पाइपलाइन
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 15 करोड़ परिवारों तक पानी पहुंचाना है। इसके लिए लॉकडाउन में भी गांव-गांव में पाइपलाइन बिछाई गई। पीएम ने कहा कि सरकार की ओर से नागरिकों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए हर संभव काम किया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, हमारे नॉर्थ ईस्ट में किसान अगर पॉमोलीन की खेती पर चले जाएं तो देश को काफी फायदा होगा। ऐसे में राज्य सरकारों को इसके लिए योजनाएं बनाई तैयार करनी चाहिए।
Updated on:
23 Jul 2020 12:30 pm
Published on:
23 Jul 2020 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
