नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार हमल कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उनकी मां के पुराने नोट बदलवाने पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाकर ठीक नहीं किया। उन्होंने कहा कि कभी लाइन में लगना पड़ा तो मैं स्वयं पंक्ति में लगूंगा मां को लाइन में नहीं लगाने वाला।
प्रधानमंत्री की वृद्ध मां हीराबेन आम नागरिक की तरह गुजरात के गांधीनगर में एक बैंक से 4500 रुपये के बंद किये गये नोटों को बदलवाया हैं। इस दौरान हीराबेन के परिवार के सदस्य भी साथ थे।