विविध भारत

PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन सड़क हादसे में जख्मी, एक की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, हादसे में वो जख्मी हो गईं।

2 min read
Feb 07, 2018

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार को एक सड़क हादसे में जख्मी हो गईं। जानकारी के मुताबिक वो बारां के अटरू में एक रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में शामिल होने गईं हुईं थी। समारोह में शिरकत करने के बाद वे अहमदाबाद की ओर लौट रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। जशोदाबेन को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। खबर है कि उनके सिर पर हल्की चोट आई है।


हादसे में एक की मौत
बताया जा रहा है कि कार में एक की मौत हो गई है, जबकि जशोदाबेन समेत दो महिलाएं घायल हुईं हैं। परसौली पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें

राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कीमत बताने में हिचक, मतलब खरीद में घपला हुआ

ट्राले में घुस गई कार
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बेंगू के पास कटुन्दा मोड़ पर आगे चल रहे एक ट्राले ने अचानक से ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही उसके पीछे चल रही इनोवा उसमें घुस गई। इसी इनोवा कार में जशोदाबेन सहित कुछ अन्य लोग भी थे जो घायल हुए हैं।


मोदी के साथ नहीं रहती हैं जशोदाबेन
बता दें कि जशोदाबेन पीएम मोदी के साथ नहीं रहती हैं। वो गुजरात के मेहसाणा में अपने भाई अशोक मोदी के साथ रहती हैं। नरेंद्र मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उसके बाद मेहसाणा पुलिस ने जशोदाबेन के सुरक्षा प्रदान किया। उनकी सुरक्षा में सशस्त्र पहरेदार और कई पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं।


2014 में मोदी ने चुनावी हलफनामे में लिखा था जशोदाबेन का नाम
2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे। उसी वक्त उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में पहली बार शादीशुदा होने की जानकारी दी थी। पत्नी के नाम वाले कॉलम में उन्होंने जशोदाबेन का नाम लिखा था। इससे पहले गुजरात में चार बार विधानसभा चुनाव के दस्तावेजों में पत्नी को कॉलम को उनके खाली छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें

चालक के संतुलन खो देने से पलटी कार, सेवानिवृत बैंक प्रबन्धक की हुई मौत तो पत्नी हुई घायल

Published on:
07 Feb 2018 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर