
निवाई. कौथून-लालसोट रोड पर मंगलवार को कार पलट जाने से कार में सवार एक जने की की मौत हो गई।
निवाई. कौथून-लालसोट रोड पर मंगलवार को कार पलट जाने से कार में सवार एक जने की की मौत हो गई। दत्तवास पुलिस ने बताया कि भदोरिया निकेतन गल्र्स स्कूल के पास सवाईमाधोपुर निवासी मृगेन्दर सिंह(60)धीरेन्द्र सिंह एवं उनकी पत्नी डॉ. आरती सिंह एवं कार चालक कमलेश पुत्र रामस्वरूप अग्रवाल मंगलवार को कार से सवाईमाधोपुर से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान कौथून-लालसोट रोड स्थित दत्तवास मोड़ के समीप चालक के कार पर संतुलन खो देने से पलट गई, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मृगेन्दर सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल कमलेश अग्रवाल को चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। डॉ. आरती सिंह का उपचार करके छुट्टी दे दी। पुलिस ने बताया कि मृतक बैंक से सेवानिवृत प्रबन्धक था एवं उनकी पत्नी डॉ. आरती सिंह सवाईमाधोपुर में कॉलेज व्याख्याता है। इस दौरान मृतक के रिश्तेदार पूर्व मंत्री जनार्दनसिंह गहलोत ने भी अस्पताल पर पहुंचकर शौक व्यक्त किया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल अग्रवाल, उप प्राचार्य तौफिक हुसैन, डॉ. रामफूल चौधरी एवं डॉ. राजीव तिलोटिया सहित कई शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इसी प्रकार जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छान गांव में किसी वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मेहंदवास थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि मृतक फिरोज बानो पुत्री शरीफ अहमद है।
वह सुबह सडक़ पार कर बहन के घर जा रही थी। इस दौरान किसी वाहन ने उसके टक्कर मार दी। घायल फिरोज को परिजनों ने टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका दिमाग से कमजोर भी थी।
चालक घायल
बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग स्थित जूनिया मोड़ पर देवली से जयपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद कर दूसरी ओर गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे चालक घायल हो गया। पुलिसकर्मी हरभजन गुर्जर ने बताया कि घायल विजयपथ थाना मानसरोवर जिला जयपुर निवासी अभिषेक (28) पुत्र अशोक सक्सैना है। उन्होंने बताया कि अभिषेक जयपुर में निजी कम्पनी में कार्यरत है। देवली में कम्पनी के एजेन्ट से मिलने आया था। इसी दौरान जूनिया मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद कर गहरे गड्ढे में पलट गई।
Published on:
07 Feb 2018 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
