
PM Narendra Modi will inaugurate Maritime India Summit 2021 today
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से 'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021Ó का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 50 देशों से एक लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। पीएम मोदी की ओर से खुद ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी कि 2 मार्च को सुबह 11 बजे, मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन होगा। यह शिखर सम्मेलन समुद्री क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक मंच देगा। साथ ही भारत की समुद्री इकोनॉमी के विकास को डेवलप करने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिए गए बयान के अनुसार इस सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है। जोकि दो से चार मार्च के बीच डिजिटल तरीके से किया जाएगा। इस सम्मेलन में कई देशों के प्रख्यात वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। बयान में कहा गया कि तीन दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क सहयोगी देश हैं।
Published on:
02 Mar 2021 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
