नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों में जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया है कि वह अन्नदाता का किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ कृषि कानूनों पर तथ्यों के आधार पर बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अपने कमिटमेंट के चलते हम किसानों के साथ उनकी किसी भी समस्या पर खुले दिमाग से वार्ता करने को तैयार हैं।