
जामिया गोलीकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा।
नई दिल्ली। जामिया गोलीकांड ( Jamia Goili Kand ) से देशभर में हड़कंप मच गया है। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ पैदल मार्च के दौरान एक नाबालिग ने प्रदर्शनकारी ( Protester ) पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक छात्र को गोली लगी थी। वहीं, पुलिस ( Police ) आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई खुसाले किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने 10 हजार में कट्टा खरीदा था।
पुलिस के मुताबिक, जामिया गोली कांड में फायरिंग करने वाले युवक ने दस हजार रुपये में देसी कट्टा खरीदा था। वहीं, आरोपी युवक को 14 दिनों के लिए प्रतिबंधात्मक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि दसवीं की मार्कशीट और आधार कार्ड में दर्ज उम्र के मुताबिक वह नाबालिग है। फिलहाल, पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का रुख किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोर्ट से इजाजत मिल जाती है तो आरोपी के उम्र की जांच दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में की जाएगी। चर्चा यहां तक है कि आरोपी से जुड़े हुए लोगों से पुलिस अब पूछताछ करेगी। हालांकि, पुलिस इस मामले पर ज्यादा बात करने से कतरा रही है।
यहां आपको बता दें कि शुक्रवार को पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा था कि उसने बदला के लिए यह हमला किया था। दरअसल, आरोपी का कहना था कि यूपी के कासगंज में मारे गए चंदन की मौत का बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया था। इतना ही नहीं आरोपी ने यहां तक कहा था कि उसे कोई पछतावा नहीं है। अगर, पुलिस उसका एनकाउंटर करना चाहती है तो कर दे। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
Published on:
01 Feb 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
