
नई दिल्ली। अभी हाल ही में यूपी के पुलिसकर्मी ने अपने विभाग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उसने कहा था कि यूपी में दारोगा से बेहतर है दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी। वहीं, अब महाराष्ट्र पुलिस में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल ने कमिश्नर से लेकर सीएम को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद हर कोई सकते में है। कांस्टेबल ने पत्र लिखकर मांग की है कि उसे वर्दी पहनकर भीख मांगने की इजाजत दी जाए।
दो महीने से नहीं मिली है वेतन
एक वेबसाइट के मुताबिक, पुलिस कांस्टबेल दिनेश्वर अहिरो ने संबंधित विभाग पर आरोप लगाया है कि पिछले दो महीने से उन्हें सैलरी नहीं दी गई है। कांस्टेबल का कहना है कि उन्होंने पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी ली थी। रिपोर्ट के मुताबिक मामले में पुलिस कांस्टबेल दिनेश्वर अहिरो ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के अलावा मुख्यंत्री देवेंद्र फणनवीस, राज्यपाल विद्यासागर राव और मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पी. को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग की है घर का खर्च चलाने के लिए पुलिस की वर्दी में उन्हें भीख मांगने की अनुमति दी जाए।
फोन पर सूचना देकर ली थी छुट्टी
कांस्टेबल ने पत्र में आगे लिखा कि मेरी पत्नी की टांग में फ्रैक्चर हो गया था इस वजह से मैं ड्यूटी पर नहीं आ सका और मार्च से छुट्टी पर था। उन्होंने दावा किया गया है कि इसके लिए ड्यूटी इंचार्ज को फोन के जरिए तत्काल प्रभाव से सूचना भी दी गई थी और पांच दिन की छुट्टी ली। पत्नी के इलाज के बाद कांस्टेबल ने दोबारा 28 मार्च से ड्यूटी ज्वाइन कर ली। कांस्टेबल का कहना है कि पिछले दो महीने
से उन्हें सैलरी नहीं दी गई है। वहीं, कांस्टेबल के आरोप पर विभाग के अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस विभाग में तैनात उस पुलिसकर्मी की सैलरी रोकी जा सकती है, जो बिना जानकारी के छुट्टी पर चला जाए। फिलहाल, इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी इसका सबको इंतजार है।
Published on:
09 May 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
