12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की रैली में टेंट गिरने वाले मामले में आयोजक और डेकोरेटर पर दर्ज हुआ केस

इस हादसे में 90 लोग घायल हो गए थे। भाजपा ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jul 18, 2018

BJP West bengal

PM Modi Midnapore Rally

कोलकाता। बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी की रैली में हादसा हो गया था। रैली के शुरू होते ही लोगों की भीड़ पर पंडाल गिर गया था, जिसमें 90 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से चार की गंभीर हालत थी तो उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस हादसे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, पुलिस ने इस रैली के एक आयोजक और टेंट बनाने वाले डेकोरेटर पर केस दर्ज कर लिया है। हादसे वाले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

केंद्रीय दल जांच के लिए पहुंचा है मिदनापुर
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि आयोजक व डेकोरेटर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक केंद्रीय दल मिदनापुर पहुंच गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग की संयुक्त सचिव अनिता भटनागर और विशेष सुरक्षा समूह के दो अधिकारी एस के सिंह और एम सिद्धि मंगलवार को मिदनापुर पहुंचे।

हादसे को लेकर शुरू हो चुकी है सियासत
इस हादसे को लेकर प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी और इसी के चलते ये हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकती थी। वैसी हालत में हादसा नहीं होता। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आईबी) सिद्धिनाथ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने आज मौके का दौरा कर टेंट बनाने में शामिल कई लोगों से बातचीत की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि टेंट बनाने में लोहे के जिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया था उस पर जंग लगी थी और लोहे के खंभों को जमीन में ठीक से गाड़ा नहीं गया था।

भाजपा ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार
पीएम मोदी की रैली कई कारणों की वजह से विवादों में आ गई थी। एक तो ये टेंट गिरने का हादसा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ रैली वाले दिन एक वीडियो सामने आया, जिसमें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिसवालों ने जब समर्थकों को पीएम की रैली में जाने सो रोका तो गुस्से में आकर उन्होंने पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं टेंट गिरने वाले हादसे को लेकर अब सियासत भी हो रही है। भाजपा ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर असहयोग का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिद्धिनाथ गुप्ता उक्त हादसे की जांच के लिए मंगलवार को मेदिनीपुर चले गए।