Cowin पर सियासत तेज, कई राज्यों ने खुद का ऐप बनाने की मांग रखी
नई दिल्लीPublished: May 11, 2021 09:21:55 am
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल उठाए जाने के बाद कई राज्यों में नए ऐप का मसला उठ सकता है। इस मामले में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है।


cowin app
नई दिल्ली। कोविड टीकाकरण (Corona vaccination) के पंजीकरण को लेकर केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल (Cowin) पर सियासत तेज हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल उठाए जाने के बाद कहा जा रहा है कि कई कांग्रेस शासित राज्यों में नए ऐप का मसला उठ सकता है। इस मामले में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है। वह कुछ दिनों में नया पोर्टल लांच करने की तैयारी में है।