
दिल्ली में प्रदूषण से सोमवार को भी नहीं मिली राहत।
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। स्मॉग की वजह से सोमवार को आज भी विजिबिलिटी बहुत कम है। प्रदूषण की वजह से न केवल लोगों सांस लेने में परेशानी हो रही है बल्कि घर से बाहर नहीं निकलने वाले लोग भी आंखों में जलन से परेशान हैं।
आज भी गंभीर श्रेणी में एक्यूआईसोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) आनंद विहार में 484, मुंडका में 470, केंद्रीय ओखला चरण 2 में 468 और वज़ीरपुर में 468 दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक एक्यूआई का यह स्तर गंभीर श्रेणी आता है।
एक दिन पहले यानि रविवर को भी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में पाया गया था। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता को लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करने वाली है। दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी प्रदूषण से प्रभावित रहा।
Updated on:
09 Nov 2020 08:11 am
Published on:
09 Nov 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
