28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-एनसीआर: 10 दिनों की पॉल्यूशन इमरजेंसी, प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ होगी आपराधिक कार्रवाई

दिल्ली-एनसीआर को वायू प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए 1 से 10 नवंबर के बीच कम से कम निजी वाहनों को चलाने को कहा गया।

2 min read
Google source verification
delhi

दिल्ली-एनसीआर: 10 दिनों की पॉल्यूशन इमरजेंसी, प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ होगी आपराधिक कार्रवाई

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों में लगातार हवा की गुणवक्ता गिरती जा रही है। दिन पर दिन खराब हो रही दिल्ली की हवा में सास लेना मुश्किल हो गया है। गैस चैंबर बनते जा रहे दिल्ली को बचाने के लिए सरकार ने अब सख्त रूख अपना लिया है। सरकार अब वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी। बता दें कि आज से ही इस नियम को लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में 10 दिनों के लिए पॉल्यूशन इमरजेंसी लागा दी गई है।

यह भी पढ़ें- ओडिशा: झारसुगुडा एयरपोर्ट स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साय के नाम से जाना जाएगा, मिली मंजूरी

एक मीडिया चैनल कि रिपोर्ट के मुताबिक हवा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं होने की वजह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सरकार को यह सुझाव दिया था, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने इस फैसले पर अपना तर्क देते हुए कहा कि इसके पीछे का कारण गाड़ियों की ऑड-इवन स्कीम को लागू करना है।

1 से 10 नवंबर के बीच चलेगे कम से कम निजी वाहन!

सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति का हल निकालने के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) नियुक्ति की है। कोर्ट ने नियुक्त प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण को वायू प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर को निजात दिलाने के लिए 1 से 10 नवंबर के बीच कम से कम निजी वाहनों को चलाने की अनुमति देने सहित कोयले एवं जैव ईंधन आधारित उद्योगों को बंद करने जैसी कठोर अनुशंसाएं भी की हैं। वहीं, वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में बैठक चल रही है।

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी आपराधिक कार्रवाई

वहीं, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्धन ने एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठ के बाद बीते शनिवार को उन्होंने बताया था कि हवा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर सीपीसीबी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इस फैसले के तहत वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली प्रदूषण पर गौतम गंभीर का ट्वीट

वहीं, क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में वायू प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने।'

Story Loader