
,,
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर ( Delhi Ncr ) में सोमवार को भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) 708 रिकॉर्ड किया गया। अगर दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों की बात करें तो हालात और भी खतरनाक हैं।
वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर -62 में 751, वसुंधरा में 696 रिकॉर्ड किया गया है।
हालांकि रविवार शाम को लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन सोमवार सुबह होते ही प्रदूषण फिर से 1,000 के आस-पास पहुंच गया। केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर करीब से नजर रखे हुई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 300 टीमें प्रदूषण को कम करने में लगी हुई हैं।
इस काम के लिए जरूरी मशीनरी राज्यों में बांटी गई हैं। केंद्र सरकार की नजर मुख्य रूप से सात औद्योगिक क्षेत्रों और बड़े यातायात गलियारों पर है। प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों, कचरों को जलाए जाने और निर्माण गतिविधियों पर खासतौर से नजर रखी जा ही है।
बता दें कि एक्यूआई में 50 का आंकड़ा ही सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मानी जाती है। लेकिन इस वक्त दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा 924 तक पहुंच गई है। दिल्ली के आईटीआई शहदरा में ये आंकड़ा 897, पटपड़गंज में 622 रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी में अमरीकी दूतावास के पास ये आंकड़ा 478 है। जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के पास AQI को 418 रिकॉर्ड किया गया है।
Updated on:
04 Nov 2019 09:07 am
Published on:
04 Nov 2019 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
