12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पॉक्सो एक्ट के तहत आसाराम को मिलेगी सजा, गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया था तार-तार

2013 में दुष्कर्म के समय लड़की नाबालिग थी और वह आसाराम की शिष्या थी। पॉक्सो एक्ट पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पास होने पर 20 साल की सजा जरूर होती।

2 min read
Google source verification
asharam

asharam

नई दिल्ली।जोधपुर की अदालत बलात्कार के आरोप से संबंधित मामले में आसाराम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। 2013 में दुष्कर्म के समय लड़की नाबालिग थी और वह आसाराम की शिष्या थी। गौरतलब है कि यह मामला एक गुरु शिष्य के रिश्ते को तोड़ते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का है। इस मामले में दुष्कर्म उन लोगों ने किया और करवाया जिन पर उसकी सुरक्षा और परवरिश की ज़िम्मेदारी थी। हालांकि इस मामले में कानूनविदों का कहना है कि उन्हें कम से कम दस साल की सजा हो सकती है।
दरअसल शिष्या को आसाराम के पास पहुंचाने में उसके सेवादार शिवा और शरत और स्कूल की वार्डन शिल्पी की अहम भूमिका मानी जा रही है। जब आसाराम कमरे में नाबालिग लड़की के साथ था तो बाहर सेवादार निगरानी रखे हुए थे। इस दौरान उन्होंने लड़की को डराया और धमकाया भी। इस दौरान उससे यह कहा गया कि वो भी इस केस में सह आरोपी है और मुंह खोलने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। ऐसे में पॉक्सो एक्ट के तहत आसाराम पर विभिन्न धाराएं लगाईं जा सकती हैं।

क्या पॉक्सको एक्ट

पॉक्सो का पूरा नाम द प्रोक्टेशन आॅफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल आॅफेंसेस एक्ट है। ये विशेष कानून सरकार ने साल 2012 में बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट,सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा तय की गई है। पॉक्सको कनून के तहत अपराधों की सुनवाई,एक विशेष न्यायालय द्वारा कैमरे के सामने बच्चे के माता पिता या जिन लोगों पर बच्चा भरोसा करता है, उनकी उपस्थिति में होती है।

अध्यादेश पास होती बीस साल की सजा

केंद्र सरकार ने पॉक्सो ऐक्ट में बदलाव किया है, जिसके तहत अब 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषियों को मौत की सजा मिलेगी। सरकार की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब सरकार इसके लिए अध्यादेश लाएगी। इसके तहत 12 साल की बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा है, वहीं 16 साल से छोटी लड़की से गैंगरेप पर उम्रकैद की सजा क प्रावधान है। 16 साल से छोटी लड़की से रेप पर कम से कम 20 साल तक की सजा रखी गई है। जिस समय नाबालिग से रेप हुआ था हुआ वह बारहवीं की छात्रा थी। ऐसे में अध्यादेश पास होने पर आसाराम को कम से कम बीस साल की सजा हो सकती थी। हालांकि आसाराम पर कई महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप हैं। जिसमें उन्हें सजा मिलना बाकी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग