
post office recurring deposit scheme
नई दिल्ली। हर कोई पैसे बचाना चाहता है ताकि उसके पास एक अच्छा-खासा फंड हो और उसकी जिंदगी आराम से पूरा किया जा सके। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं, जहां कम निवेश में बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
दरअसल, पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट ( RD ) स्कीम में कम पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न का फायदा उठाया जा सकता है। सबसे अच्छी बात इस स्कीम में आप मात्र 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए निवेश अवधि का ध्यान रखना जरूरी है।
5.8 प्रतिशत मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 100 रुपये से भी निवेश किया जा सकता है। आरडी में अधिकतम मैच्योरिटी पीरियड 10 साल तक है। हालांकि आप 5 साल के समय के लिए खोल सकते हैं । इस स्कीम में सबसे अच्छा इसका ब्याज है। इस स्कीम में फिलहाल 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। लेकिन ये आगे बढ़ भी सकता है क्योंकि भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है।
ऑनलाइन जमा कर सकते हैं पैसे
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप ऑनलाइन पैसे भी जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा भी मिलती है।
मिलेगें 5 लाख रुपये
अब आपको बताते हैं कि इस निवेश से 5 लाख तक कैसे बचत कर सकते हैं। इस स्कीम में रोज 100 रुपये जमा करने हैं। ऐसे में महीने में 3 हजार रुपये 10 साल के लिए निवेश करने हैं। 10 साल बाद आपका कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा और ब्याज के आपको 1.40 लाख मिलेंगे।
Published on:
22 Nov 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
