
Global Teacher prize Pradeep Negi
लंदन: ब्रिटेन के ग्लोबल टीचर अवॉर्ड के लिए भारत के शिक्षक प्रदीप नेगी का नाम अवॉर्ड के लिए टॉप 50 में शामिल किया गया है। भारत के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है। प्रदीप नेगी उत्तराखंड के रहने वाले हैं और दिव्यांग हैं। वो हरिद्वार के सरकारी इंटर कॉलेज बीएचईएल रानीपुर में अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान के टीचर हैं।
6 करोड़ 40 लाख की है ईनामी राशि
बुधवार को ब्रिटेन के ग्लोबल टीचर अवॉर्ड के लिए टॉप 50 प्रतियोगियों के नाम का ऐलान किया गया। आपको बता दें कि ग्लोबल टीचर अवॉर्ड के तहत दस लाख अमेरिकी डॉलर यानि कि 6 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि दी जाती है। शिक्षक प्रदीप नेगी को वारकी फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज 2018 के लिए दुनिया के 173 देशों से 30,000 से अधिक नामांकनों और आवेदनों में से शार्टलिस्ट किया गया है।
संघर्ष का फल मिला
जाहिर है कि प्रदीप नेगी को उनके संघर्ष की वजह से इस लिस्ट में शामिल किया गया है। दिव्यांग होने के बाद भी स्कूल में छात्रों के लिए अर्थशास्त्र और सामाजिक विषयों को मजबूती देने के लिए नई तकनीक के उपयोग के लिए उनके प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था।
मेरी ये कामयाबी दिव्यांगो को प्रेरित करेगी- प्रदीप नेगी
अपनी इस कामयाबी को लेकर प्रदीप नेगी का कहना है, 'ये मेरे लिए अविश्वसनीय है, मुझे गर्व है कि मेरा नाम ग्लोबल टीचर अवॉर्ड के लिए टॉप 50 में चुना गया है।' प्रदीप नेगी का कहना है कि इस ऐलान ने हमारे समुदाय में शिक्षकों को प्रेरित किया है। पोलियो के कारण दो वर्ष की आयु में ही दिव्यांग हुए नेगी ने कहा, 'मैं दिव्यांग हूं लेकिन ये मुझे सफल होने से कोई नहीं रोक सका। मुझे खुशी है कि मैं अन्य दिव्यांगों को भी प्रेरित कर सकता हूं। मैंने अपने गरीब बच्चों के लिए आईसीटी में कई अभिनव कार्य किये है और मुझे खुशी है कि इन्हें मान्यता दी गई।'
वारकी फाउंडेशन के संस्थापक ने दी बधाई
वहीं प्रदीप नेगी की इस कामयाबी पर वारकी फाउंडेशन और ग्लोबल टीचर प्राइज के संस्थापक सन्नी वारकी ने भी खुशी जताते हुए कहा, 'अंतिम 50 तक पहुंचने के लिए बधाई हो प्रदीप नेगी, मुझे उम्मीद है कि आपकी कहानी लोगों को शिक्षण के पेशे में आने के लिए प्रेरित करेगी।
फरवरी 2018 में होगी विनर की घोषणा
आपको बता दें कि ग्लोबल टीचर अवॉर्ड की टॉप 50 लिस्ट में एक समिति के द्वारा 10 का चयन किया जाएगा और आखिरी परिणाम की घोषणा फरवरी 2018 में की जाएगी। ग्लोबल टीचर प्राइज अकादमी के अंतिम 10 में से एक को विजेता चुनेगी। चुने जाने वाले अंतिम 10 शिक्षकों को 18 मार्च 2018 को ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फोरम में पुरस्कार समारोह के लिए दुबई आमंत्रित किया जाएगा जहां विजेता की घोषणा की जाएगी।
Published on:
14 Dec 2017 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
