20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2019: राष्ट्रपति कोविंद ने 26 बच्चों को किया सम्मानित

पढ़िए उन बच्चों के अद्मय साहस और पराक्रम की कहानी...जिन्होंने खुद की जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jan 22, 2019

Rashtriya Bal Puraskar 2019

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2019: राष्ट्रपति कोविंद ने 26 बच्चों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में अद्मय साहस और पराक्रम दिखाते हुए खुद को मुश्किल में डाल दूसरों की रक्षा करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को वीरता के लिए मध्यप्रदेश के कार्तिक कुमार गोयल और कुमारी आदिरिका गोयल को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।

कार्तिक और आदिरिका की वीरता को सलाम

कार्तिक और आदिरिका ने दो अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान दंगों और पथराव के बीच फंसी रेलगाड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों को खाना, पानी और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई थी। कनार्टक के निखिल दयानंद जितूरी को भी वीरता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इन बच्चों ने भी दिखाया कला का कौशल

नवाचार (इनोवेशन) के क्षेत्र में तमिलनाडु के ए. सूर्यनारायण सेन, कर्नाटक के मोहम्मद सुहैल चिन्या सलीमपाशा, कर्नाटक के ए यू नचिकेत कुमार, ओडिशा के नैसर्गिक लेंका, दिल्ली के माधव लावाकरे और कर्नाटक की कुमारी अरुणिमा सेन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रपति ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उत्तरप्रदेश की कुमारी ईहा दीक्षित, कर्नाटक की कुमारी पर्थयक्ष बी. आर. और पश्चिम बंगाल के आर्यमन लाखोटिया को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किये। शैक्षिक क्षेत्र में राजस्थान की कुमारी मेघा बोस, ओडिशा के आयुष्मान त्रिपाठी और दिल्ली के निशांत धनखड़ को यह पुरस्कार दिया गया।