13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रद्युम्न मर्डर केस; बाप की दौलत के नशे में चूर हत्यारोपी किशोर को थी पोर्न की लत

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आठ सितंबर को दूसरी के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में गिरफ्तार कक्षा 11 का छात्र अमीर बाप की बिगड़ैल औलाद है।

2 min read
Google source verification

गुरुग्राम।रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आठ सितंबर को दूसरी के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में गिरफ्तार कक्षा 11 का छात्र अमीर बाप की बिगड़ैल औलाद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी छात्र का पिता काफी अमीर है। उसके पास 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को पोर्न देखने की लत थी। वह अपने साथी छात्रों से हमेशा सेक्स की बातें किया करता था। वह स्कूल में भी पोर्न फिल्में देखता था। आरोपी अपने सहपाठियों से मार-पिटाई भी किया करता था। वह अक्सर स्कूल में चाकू लेकर आता था। पढ़ाई में भी फिसड्डी था। सोहना सिटी स्थित पॉश इलाके की डिफेंस कॉलोनी में आरोपी छात्र का दो मंजिला घर है। उसके पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी बेहद बदतमीज था। जब कोई उसे मोटा कह देता था तो वह हिंसक हो उठता था। वह अक्सर लोगों को डराता-धमकाता रहता था। लोग उससे बचते थे। बताया जा रहा है कि उसके हिंसक व्यवहार के चलते बीते एक साल से उसका मनोवैज्ञानिक इलाज भी हो रहा था।

पिता के समक्ष अपराध कबूला
इस बीच आरोपी छात्र ने अपने पिता और एक स्वतंत्र गवाह के सामने अपराध कबूल किया है। सीबीआई ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को बुधवार को पेश की रिमांड की अर्जी में यह बात कही है। बोर्ड ने अभियुक्त छात्र को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। सीबीआई ने बोर्ड को यह भी कहा कि वारदात में शामिल दूसरे अभियुक्त का पता लगाने के लिए भी सोलह वर्षीय छात्र से हिरासत में आगे पूछताछ जरूरी है।

चाकू वाले दुकान का लगाया जाएगा पता
जांच के सिलसिले में उस दुकान का भी पता लगाया जाना है जहां से हत्या के लिए चाकू खरीदा गया था। सीबीआई ने बुधवार को ऐलान किया था कि प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में स्कूल के ही छात्र को गिरफ्तार किया है। इस मामले में हरियाणा की सोहना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए बस के कंडक्टर अशोक कुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सीबीआई के अनुसार पढ़ाई में कमजोर अभियुक्त छात्र ने स्कूल की परीक्षाएं व अध्यापक-अभिभावक मीटिंग टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की थी। सीबीआई ने यह भी दावा किया कि हत्या के पीछे यौन इरादे का कोई प्रमाण नहीं है।

मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका
सीबीआई को आशंका है कि प्रद्युम्न की हत्या मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।