मुंबई। टीवी एक्सट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस में उसके माता-पिता ने ब्यॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर धोखा देने का आरोप लगाया है। प्रत्यूषा के पिता ने कहा कि राहुल मेरी बेटी का गुनहगार है। उसे या तो फांसी देनी चाहिए या फिर उम्रकैद। प्रत्यूषा के माता-पिता ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल पर कई आरोप लगाए।
राहुल के जाल में फंस गई थी प्रत्यूषा
उन्होंने कहा कि प्रत्यूषा राहुल के जाल में फंस गई थी। उसके कई लड़कियों के साथ संबंध थे। वह अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ मिलकर प्रत्यूषा के साथ मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि प्रत्यूषा बहुत जिंदादिल लड़की थी। वह सुसाइड कैसे कर सकती है। प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि हमें पुलिस और ज्यूडिशियल सिस्टम में पूरा भरोसा है। हमें इंसाफ जरूर मिलेगा।
पहले से शादीशुदा था राहुल
उधर, प्रत्युषा बनर्जी के कथित प्रेमी राहुल राज सिंह के बारे में नया खुलासा हुआ है। उन पर आरोप है कि वह पहले से शादीशुदा हैं। उनकी वाइफ कोलकाता में रहती है। जब यह सच्चाई प्रत्यूषा को पता चली, तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और आत्महत्या कर ली। इस खुलासे से राहुल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राहुल राज के खिलाफ प्रत्यूषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले पुलिस ने राहुल से दो बार काफी देर तक पूछताछ की।
मेंटल ट्रामा से गुजर रहा है राहुलः वकील
गौरतलब है कि सोमवार को जब पुलिस इस सुसाइड मिस्ट्री को सुलझाने के लिए प्रत्युषा के बॉयफ्रैंड से दुबारा पूछताछ की, तो राहुल राज ने कई अहम खुलासे किए थे। इसी दौरान राहुल ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था। राहुल के वकील का कहना है कि वह मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं। उनको प्रत्यूषा की मौत का गहरा सदमा लगा है। अस्पताल में मनोचिकित्सकों की देखरेख में लगातार उनकी काउंसलिंग की जा रही है। उनकी हालत देखकर अभी तक उनको अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं जा सका है।