
संघ प्रमुख भागवत के बयान पर तोगड़िया का पलटवार, चुनाव नजदीक आते ही भगवान राम याद आए
नई दिल्ली: राम मंदिर मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। भागवत के इस बयान पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने निशाना साधा। तोगड़िया ने कहा कि 4 राज्यों में और जल्द ही केंद्र में चुनाव नजदीक आए तब हिंदुओं की भावनाएं और भगवान राम की याद आई। अब तक क्यों चुप रहे? प्रवीण तोगड़िया ने सरकार पर बड़ा हमला बोला। तोगड़िया ने कहा कि 1989 में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा गया था कि संसद में पूर्ण बहुमत में सरकार आएगी तब कानून बनाकर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस वादे के भरोसे में सैकड़ों हिंदुओं ने प्राण दिए, हजारों जेल गए। और जब केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार आई, तब पिछले 4.5 साल से रामभक्तों की आवाज को दबाया गया।
ओवैसी ने साधा निशाना
आरएसएस प्रमुख के बयान पर एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को मंदिर निर्माण करने से कौन रोक रहा है? यह एक स्पष्ट उदाहरण है जब एक राष्ट्र को साम्राज्यवाद में परिवर्तित किया जाता है। ओवैसी ने कहा कि वे बहुलवाद या कानून के शासन में विश्वास नहीं करते हैं।
संघ प्रमुख ने मंदिर बनाने के लिए सरकार को दिया सुझाव
गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को राम मंदिर को लेकर बड़ा दिया। भागवत ने कहा कि राम हमारे गौरव पुरुष हैं, इसलिए जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। भागवत ने कहा कि सरकार कानून बनाकर मंदिर बनाए। भागवत के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। विपक्ष के हमलावर होने के बाद अब सहयोगी दल भी हमलावर हो गई है। जेडीयू ने साफ कहा कि वो मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं है।
Published on:
18 Oct 2018 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
