27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

कोलकाता में महासप्‍तमी की विशेष पूजा, आज मां कालरात्रि की हो रही उपासना, देखें वीडियो

नवरात्रि के सातवें दिन को महा सप्‍तमी कहा जाता है मां कालरात्रि अपने भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं

Google source verification

नई दिल्ली। देशभर में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा में हर एक दिन का अपना अलग महत्‍व है। आज नवरात्रि का सातवां दिन है। नवरात्रि (Navratri) के सातवें दिन को महासप्‍तमी (Maha Saptami) के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। कोलकाता में मां की पूजा धूमधाम से की जा रही है। मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है। इनके हाथों में खड्ग और कांटा है।

मां कालरात्रि भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं। अतः इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं। मां कालरात्रि व्यक्ति के सर्वोच्च चक्र, सहस्त्रार को नियंत्रित करती हैं। यह चक्र व्यक्ति को अत्यंत सात्विक बनाता है और देवत्व तक ले जाता है।