14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की टोपी बदलने की तैयारी, खाकी की जगह हो सकता है यह रंग

पुलिस की टोपी का रंग जल्द बदल सकता है।

2 min read
Google source verification
police cap

पुलिस की टोपी बदलने की तैयारी, खाकी की जगह हो सकता है यह रंग

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस की टोपी नई होगी। दरअसल, सरकार पुलिस की खाकी टोपी बदलने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी के लिए टोपी का रंग खाकी की जगह नीला हो सकता है। गौरतलब है कि बटालियनों में तैनात पुलिस कर्मचारी फिलहा अपनी पंसद की टोपी पहन रहे हैं। हालांकि, जनवरी महीने में खाकी रंग की टोपी पहनने के आदेश हुए थे, लेकिन इस फैसले पर पूरी तरह से अमल नहीं किया गया है।

अलग पहचान चाहते हैं पुलिसकर्मी

अभी हिमाचल में पुलिस दो रंग की टोपी पहनते हैं। यह मामला अब सरकार तक पहुंच गया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे खाकी टोपी के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि वन रक्षक से गृह रक्षक तक, सभी इसी रंग की टोपी पहनते हैं। वो अपनी अलग पहचान चाहते हैं। इसलिए, उनकी टोपी का रंग बदला जाए। इस बाबत पुलिसकर्मियों ने कई राज्यों का हवाला भी दिया है।

टोपी की रंग बदलने से अफसरों को समस्या

पुलिस कल्याण के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौहान का कहना है कि पुलिस कर्मियों की नीली टोपी से सरकार को नहीं अफसरों को दिक्कत है। डीएसपी से लेकर डीजीपी तक के अधिकारी की टोपी का रंग नीला है, लिहाजा उनमें से कई अधिकारी नहीं चाहते कि इससे नीचे के अधिकारी भी उनके जैसे रंग की टोपी पहनें। इसके लिए राज्य पुलिस मुख्यालय में कमिटी भी गठित की गई थी।

जूते और बेल्ट का भी बदला था कलर

गौरतलब है कि साल 2010 में जूते और बेल्ट में भी बदलाव किया गया था। पुलिस कर्मियों को काले जूते और काली बेल्ट पसंद नहीं आई। पुलिस कल्याण संगठन ने 2016 में सीएम से मुलाकात की। उन्होंने एएसआइ से लेकर इंस्पेक्टर तक जूते और बेल्ट का रंग लाल करने की गुहार लगाई। इसे मान लिया गया और तब से इसी रंग के जूते और बेल्ट पहन रहे हैं पुलिसकर्मी। बहरहाल, अब देखने वाली बात यह है कि क्या सच में टोपी का रंग बदलता है या फिर अभी खाकी कलर की टोपी में ही पुलिसवाले नजर आएंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग