नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस के टीकाकरण की जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और स्वासथ्य सचिव की बैठक बुलाकर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 51 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसमें हेल्थ वर्कर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ को शामिल किया जाएगा।