नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज से मतदान शुरू हो गया। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों के अनुसार पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 4048 पंच वार्डों के लिए 5951 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।