
,,
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस विजया कमलेश ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
एक अधिसूचना के अनुसार, उनका इस्तीफा 6 सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया।
एक अन्य अधिसूचना में कहा गया कि जस्टिस वी. कोठारी को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
ताहिलरमानी ने उन्हें मेघालय हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के 28 अगस्त के प्रस्ताव के विरोध में इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने के लिए कॉलेजियम से आग्रह किया था, लेकिन उनके अनुरोध को ठुकरा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को एक प्रति भी भेजी थी।
अपना विरोध दर्ज कराते हुए, उन्होंने अदालत की कार्यवाही की अध्यक्षता नहीं की। बार एसोसिएशनों ने भी उनके तबादले का विरोध किया, तमिलनाडु के वकीलों ने दिन भर के लिए अदालत का बहिष्कार किया।
जस्टिस ताहिलरमानी को पिछले अगस्त में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया था। 2 अक्टूबर, 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी।
Updated on:
21 Sept 2019 12:21 pm
Published on:
21 Sept 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
