31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति और पीएम ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा – बापू के आदर्श लोगों को प्रेरित करते हैं

राष्ट्रपति ने लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ramnath kovind

30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा है कि उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने की अपील की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

वहीं पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा है कि महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। आज हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया। बता दें कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी।