
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली का आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में स्वागत किया गया। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय स्वागत किया गया। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ओली ने राष्ट्रपति राम नाथ ? कोविंद से मुलाकात की।
पीएम बनने के बाद पहला विदेश दौरा
शनिवार को नेपाली पीएम ओली और पीएम मोदी की मुलाकात होगी और दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर वार्ता भी होगी। ओली भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में होंगे शामिल
ओली हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वह राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे। नेपाली राष्ट्रपति उत्तराखंड के पंतनगर भी जायेंगे , जहां वह गोविंद वल्लभ पंत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे।
दिलचस्प है नेपाली प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत जीवन
व्यक्तिगत जीवन में व्यंगकार के रूप में लोकप्रिय खड्ग प्रसाद शर्मा ओली का जन्म 22 फरवरी नेपाल के 1951 में हुआ था। वह अपने चुटीले व्यंग्यों के रूप में जाने जाते हैं।वह नेपाल के 41 वें प्रधान मंत्री हैं। ओली इस से पहले 12 अक्टूबर 2015 से 24 जुलाई 2016 तक इस पद पर रहे थे। नेपाल के नए संविधान के अंतर्गत पद संभालने वाले ओली पहले प्रधान मंत्री बने। प्रथम बार नेपाल में लोकतान्त्रिक संविधान लागू होने पर सी पी एन -यू एम एल के उम्मीदवार के पी शर्मा ओली नेपाल के प्रधान मंत्री निर्वाचित हुए।
Updated on:
07 Apr 2018 05:52 pm
Published on:
07 Apr 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
