
राष्ट्रपति ने बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन पर जताया शोक।
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगाली अभिनेता सौम़ित्र चटर्जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्विट में बताया है कि अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया। सौमित्र चटर्जी के निधन के साथ भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता खो दिया है। उन्हें सत्यजीत रे की बेहतरीन आपु, त्रयी और अन्य यादगार फिल्मों में काम करने के लिए याद किया जाएगा। पीएम मोदी और राहुल गांधी ने भी सौमित्र दा के निधन को बड़ी क्षति बताया है।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित थे सौमित्र
बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को बेहतर अभिनय का प्रदर्शन करने के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण और लेगियन डी'होनूर सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनके निधन पर फिल्म बिरादरी और दुनियाभर के प्रशंसकों के गहरी संवेदना जताई है। बता दें कि प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोविद-19 से संक्रमित थे। इसके अलावा वह प्रोस्टेट कैंसर व अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताया था ।
Updated on:
15 Nov 2020 03:20 pm
Published on:
15 Nov 2020 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
