सैंटियागो डी क्यूबा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को क्यूबा पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रपति कोविंद ने सैंटियागो डी क्यूबा में फिदेल कास्त्रो रूज स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति तीन राष्ट्रों की यात्रा पर निकले हैं। वह सुरीनेम, क्यूबा और ग्रीस की य़ात्रा पर हैं।