
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। वहीं, स्टोक्स ने 24, मॉर्गन ने 28, मलान ने 24 और बेयरस्टो ने 20 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से सुंदर और शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। दोनों ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए वहीं भुवनेश्वर कुमार और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन और अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली है।
धवन के बदले ईशान किशन और अक्षर की जगह सूर्यकुमार को मौका दिया गया है। सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहले वाले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
वॉशिगंटन सुंदर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई है। सुंदर ने ओपनर जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया है।
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है। उन्होंने कप्तान मॉर्गन को पंत के हाथों कैच आउट करा दिया है। मॉर्गन 28 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिराया।
Published on:
14 Mar 2021 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
