script

ब्रिटेन को खतरे में नहीं डालना चाहते थे प्रिंस विलियम, इसलिए छुपाई कोरोना संक्रमण की बात

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2020 10:07:32 am

 

ब्रिटिश मीडिया ने इस बात की जानकारी केसिंग्टन पैलेस के हवाले से दी है।
मार्च के अंतिम सप्ताह में ब्रिटेन के पीएम बोरिश जॉनसन भी कोरोना के शिकार हुए थे।

willianm

ब्रिटिश मीडिया ने इस बात की जानकारी केसिंग्टन पैलेस के हवाले से दी है।

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के साथ प्रिंस विलियम ( Prince William ) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अप्रैल, 2020 में उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया। इस बात को उन्होंने गुप्ता रखा। ब्रिटिश मीडिया ने रविवार को इसका खुलासा किया। ब्रिटिश मीडिया ने इस बात की जानकारी केसिंग्टन पैलेस के हवाले से दी है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ब्रिटिश मीडिया की ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रिंस विलियम ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद अपने उपचार की बात को गुप्ता रखा। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि वो अपने देश को खतरे में नहीं डालना चाहते थे।
बता दें कि प्रिंस विलियम उसी समय कोरोना पीड़ित हुए थे जब अप्रैल में उनके पिता प्रिंस चार्ल्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उससे कुछ दिनों पहले यानि मार्च के अंतिम सप्ताह में ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो