25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहीन बाग में गोलीकांड बाद प्रदर्शनकारी नाराज, युवक पर पुलिस सरक्षण देने का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में वह लड़का आता है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कुछ कट्टरपंथी लोग यहां का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं।"

less than 1 minute read
Google source verification
shahin bag.jpg

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बन चुके नई दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार को हुए गोलीकांड के बाद रविवार को प्रदर्शनकारियों में पुलिस को लेकर नाराजगी दिखाई दी। सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि गोली चलाने वाला व्यक्ति पुलिस सरक्षण में यहां तक आया होगा, वरना पुलिस की मौजूदगी में ऐसा कैसे संभव है।

एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया, "शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एक लड़का आता है, गोली चलाता है, पुलिस के संरक्षण में वह लड़का आता है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कुछ कट्टरपंथी लोग यहां का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी के 36 उम्मीदवार और बीजेपी के 17 कैंडिडेट दागी

गोलीकांड के खिलाफ प्रदर्शन

गोलीकांड के एक दिन बाद रविवार को भी यहां लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। शाहीन बाग में महिलाओं ने राष्ट्रगान गया और कहा, "चाहे कुछ भी हो, हम अपना स्थान नहीं छोड़ेंगे। यदि हम अपनी जगह छोड़ते हैं तो इससे एक गलत संदेश जाएगा।" दिन की शुरुआत एक नुक्कड़ नाटक से हुई। थिएटर के कुछ छात्रों ने शाहीन बाग में राष्ट्रवाद को लेकर एक प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर रोक के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा गृह मंत्रालय, कल होगी सुनवाई

नाटक के जरिए भावना उजागर

समूह की एक कलाकार ने कहा, "नाटक के माध्यम से हम राष्ट्रवाद की गलत प्रसारित की जा रही भावना को उजागर करने और असली राष्ट्रवाद का मतलब लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।" नुक्कड़ नाटक का मंचन 'इंकलाब जिंदाबाद', 'छात्र एकता जिंदाबाद', 'आरएसएस मुर्दाबाद' के नारों के साथ हुआ।